– जितेंद्र सिंह –
गढ़वा : जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर डंडई प्रखंड के टोरी कला गांव में पहाड़ पर स्थित जोगिया बाबा का मंदिर व शिव स्थान आसपास के दो दर्जन गांवों के आस्था का केंद्र बन गया है. सोमवार के दिन यहां काफी संख्या में महिलाएं पहुंच कर भगवान शिव की पूजा–अर्चना की.
जोगिया बाबा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सह टोरी कला के वार्ड सदस्य रामकेश साव ने बताया कि 2000 फीट ऊंचे इस पहाड़ पर सैकड़ों वर्ष पूर्व एक जोगी का मठ हुआ करता था.
पूर्वजों के मुताबिक अचानक एक दिन उक्त जोगी लापता हो गये. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला. पहाड़ की तलहटी में हड्डी के टुकड़ा व चिलम काफी मात्र में बिखरे पड़े थे. भयवश ग्रामीण पहाड़ के ऊपर नहीं जाते थे. बाद में उक्त जोगी के पास जाकर बैठते थे.