13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 माह में पूरा होगा डोमनी बराज : रमेश

नगरउंटारी/खरौंधी : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने गढ़वा के खरौंधी व नगरउंटारी में 95.65 करोड़ रुपये की सिंचाई व सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने खरौंधी में 38.48 करोड़ की लागत से डोमनी बराज योजना, 33.52 करोड़ की केतार–कांडी कोल्ह सड़क तथा नगरउंटारी में 22.09 करोड़ की नगरउंटारी–विशुनपुरा पथ व एनएच-75 पर 1.56 […]

नगरउंटारी/खरौंधी : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने गढ़वा के खरौंधी नगरउंटारी में 95.65 करोड़ रुपये की सिंचाई सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया.

उन्होंने खरौंधी में 38.48 करोड़ की लागत से डोमनी बराज योजना, 33.52 करोड़ की केतारकांडी कोल्ह सड़क तथा नगरउंटारी में 22.09 करोड़ की नगरउंटारीविशुनपुरा पथ एनएच-75 पर 1.56 करोड़ के लागत से धमनी पुल का शिलान्यास किया. कहा : डोमनी बराज का काम 18 महीने में पूरा कर लिया जायेगा.

सड़क का काम 12 से 15 महीने में पूरा हो जायेगा. उन्होंने दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया. कहा : हम नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास का चेहरा दिखा कर परिवर्तन कर सकते हैं.

छह महीने में पावर प्लांट का काम शुरू होगा : मंत्री ने कहा कि भवनाथपुर में प्रस्तावित 1320 मेगावाट प्लांट के लिए हम चार महीने में प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद शीघ्र ही केंद्र राज्य सरकारें मिल कर इसका निर्माण करेगी.

नक्सलियों का मुद्दा गलत नहीं, तरीका गलत

जयराम रमेश ने कहा : नक्सलियों का मुद्दा गलत नहीं है, तरीका गलत है. उनका कोई सिद्धांत नहीं है, वे किसी तरह पैसा कमाने चाहते हैं. नक्सली खासकर युवा चुनाव में शामिल होकर लोकतंत्र की मुख्य धारा में लौटें.

राजनीति में परिवर्तन लाना है

श्री रमेश ने कहा : राजनीति में परिवर्तन लाना है. ईमानदारी, पारदर्शिता जवाबदेही की राजनीति होनी चाहिए. झारखंड इतने वर्षो में भी पिछड़ा हुआ है. राज्य की साझा सरकार के साथ मिल कर हम इस राज्य का विकास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें