रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा जिला जनता दल यूनाइटेड के तत्वावधान में गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को लेकर रमकंडा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. इस मौके पर जदयू के जिला प्रभारी बैजनाथ राम गोपी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि रमकंडा सहित आसपास के क्षेत्रों में बेरोजगारी, पलायन व भुखमरी की स्थिति है. क्षेत्र में लगातार एक ही परिवार के प्रतिनिधित्व रहने के बाद भी रंका, रमकंडा के लोग बुनियादी सुविधा से वंचित हैं.
उन्होंने यहां के युवा एवं किसान जग जायें तो राजतंत्र व धर्मतंत्र की खात्मा लोकतंत्र से हो सकता है. उन्होंने हक एवं अधिकार के लिए युवा व महिलाओं को आगे आने की अपील की. प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी बैजनाथ राम गोपी ने कहा कि पूरा पलामू प्रमंडल अकाल की चपेट में है.
लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. लेकिन यहां के सांसद व विधायक के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. जदयू गरीबों के हक के लिए लड़ती व उनका अधिकार दिलाती है. राज्य सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों की पूछ है. गरीबों के हाल पर सोचनेवाला कोई नहीं है. धरना को जिला महासचिव बजेन्द्र पाठक, उमेश कश्यप, मो नेसार ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर अनिल चौहान, सिराज अंसारी, किशुनदयाल यादव, गिरिजा देवी, विनिता देवी, अरुण चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. धरना की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक कलीम अंसारी तथा संचालन प्रदीप कुशवाहा ने किया.