गढ़वा: नगरपंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन एक बार फिर हरकत में आया है. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सह गढ़वा सीओ अंजना दास ने बुधवार को शहर के वार्ड तीन एवं 16 में निरीक्षण कर अतिक्रमण का जायजा लिया.
इस दौरान भूमि के अतिक्रमन के साथ घरों के निकले छज्जों को भी चिह्नित किया. श्रीमति दास ने सबों को स्वयं अपना छज्जा हटाने की चेतावनी दी.
अन्यथा उनका छज्जा प्रशासन द्वारा हटाने तथा इसमें खर्च हुई राशि उनसे वसूलने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर इसे हटाने का काम करेगा. इस मौके पर सीआइ लक्ष्मण राम, कर्मचारी दुखन राम, चंदन जायसवाल, उमेश२ कश्यप, करीमन बघेल आदि उपस्थित थे.