भाजपा दंगाई पार्टी है17जीडब्ल्यूपीएच13- सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद यादव17जीडब्ल्यूपीएच14- सभा में उपस्थित जनसमूहप्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा ने झूठा सपना दिखा कर जनता को ठगने का काम किया. गरीबों क ा जन-धन योजना में खूब खाता खोलवाया. लेकिन उसमें पांच रुपये भी नहीं आये. विदेशों से काला धन लाने का उसका वादा पूरी तरह ड्रामा साबित हुआ. श्री यादव सोमवार को स्थानीय उवि के मैदान में अपने प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. इस दौरान लालू प्रसाद भाजपा व झामुमो पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन नादान है. उसने उनके प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करने काम किया. श्री यादव ने कहा कि बाप-बेटा दोनों को उन्होंने मुख्यमंत्री बनवाया था. लेकिन अब दोनों बदल गये हैं. वीडी राम को डीजीपी भी उन्होंने बनवाया था. लेकिन सांसद बन कर अब वह भी बदल गये हैं. श्री यादव ने कहा कि भाजपा दंगाई पार्टी रही है. समय-समय पर उसकी पोल खुलती रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार धोखे में फंसा कर जेल डाला गया, जबकि वे बार-बार न्यायालय से रिहा होते गये. उन्होंने कहा कि गरीब जनता को किसी के झांसे में आने के बजाय एकजुट होने की जरूरत है. सभा में राजद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, बिहार के प्रदेश महासचिव भूपाल भारती, मेजर अलीम व पार्टी प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, कृष्णा कुशवाहा, डॉ एमएन खान, डॉ एमएन सिद्दिकी, अब्दुल करीम खां, मिथिलेश देव, राजकुमार मधेशिया, डॉ मकबूल, नंदगोपाल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. सभा में भोला राम के नेतृत्व में चरका पत्थर के काफी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
BREAKING NEWS
मेराल में राजद प्रत्याशी के पक्ष में लालू प्रसाद यादव की जनसभा, कहा
भाजपा दंगाई पार्टी है17जीडब्ल्यूपीएच13- सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद यादव17जीडब्ल्यूपीएच14- सभा में उपस्थित जनसमूहप्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा ने झूठा सपना दिखा कर जनता को ठगने का काम किया. गरीबों क ा जन-धन योजना में खूब खाता खोलवाया. लेकिन उसमें पांच रुपये भी नहीं आये. विदेशों से काला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement