14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड़..पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ने मेराल व गढ़वा में सभा की, कहा(फोटो)

गरीब विरोधी है भाजपा की सरकारपूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ने मेराल व गढ़वा में सभा की16जीडब्ल्यूपीएच11- मेराल में सभा को संबोधित करते डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह गढ़वा/मेराल. केंद्र की मोदी सरकार फरेब व प्रचार की सरकार है. इस सरकार से देश व गरीबों का भला नहीं होनेवाला है. उक्त बातें भाजपा के कंेद्रीय महासचिव डॉ […]

गरीब विरोधी है भाजपा की सरकारपूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ने मेराल व गढ़वा में सभा की16जीडब्ल्यूपीएच11- मेराल में सभा को संबोधित करते डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह गढ़वा/मेराल. केंद्र की मोदी सरकार फरेब व प्रचार की सरकार है. इस सरकार से देश व गरीबों का भला नहीं होनेवाला है. उक्त बातें भाजपा के कंेद्रीय महासचिव डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में गढ़वा व मेराल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के हक को मारने का काम किया है. गरीब की योजनाएं अधूरी हैं. मोदी ने चुनाव के वक्त देश के लोगों के साथ वादा किया था कि 100 दिन में विदेशों में जमा काला धन वापस लायेंगे. इससे प्रत्येक देशवासी के हिस्से में 15 लाख रुपये आयेंगे. लेकिन आजतक काला धन वापस नहीं आया. डॉ सिंह ने कहा कि केंद्र की मनरेगा योजना बंदी की कगार पर है. फं ड नहीं मिलने के कारण मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे काफी संख्या में क्षेत्र से मजदूर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी एवं सांप्रदायिक पार्टी है. इससे देश की धर्मनिरपेक्षता पर खतरा है. राजद महागंठबंधन के साथ मिलकर झारखंड में धर्मनिरेपक्ष सरकार बनायेगी. इस बार जनता ने कमर कस लिया है कि वे राज्य का भला करनेवाले एवं गरीबों का उनका हक व अधिकार दिलानेवालों को सत्ता में लायेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास गिरिनाथ सिंह की कर सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने मेराल बाजार में राजद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. डॉ सिंह ने गढ़वा शहर के सहिजना मुहल्ले में नागरिकों के साथ बैठक भी की . इस मौके पर बिहार के प्रदेश महासचिव भूपाल भारती, जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, ज्योति प्रकाश केसरी, राजकुमार मधेशिया, संजय कांस्यकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें