15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगनेवाले से सावधान रहे जनता : मिथिलेश(डीसी फोटो)

झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने जनसंर्पक किया13जीडब्लूपीएच17-रमकंडा में पार्टी में शामिल लोगों के साथ मिथिलेश ठाकुरगढ़वा/रमकंडा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को गढ़वा व रमकंडा प्रखंड में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री ठाकुर गढ़वा के मझिआंव रोड के कई मुहल्लों व गांव में जाकर लोगों से […]

झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने जनसंर्पक किया13जीडब्लूपीएच17-रमकंडा में पार्टी में शामिल लोगों के साथ मिथिलेश ठाकुरगढ़वा/रमकंडा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को गढ़वा व रमकंडा प्रखंड में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री ठाकुर गढ़वा के मझिआंव रोड के कई मुहल्लों व गांव में जाकर लोगों से मतदान की अपील की. इसके बाद वे रमकंडा हाई स्कूल के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र 25 वर्ष तक राजा के कब्जे में रहा,लोगों ने पिछले चुनाव में बदलाव तो किया लेकिन राजा के हाथ से गद्दी छिन कर एक जमींदार के हाथों में दे दिया. राजा सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगे रहे और जनता बेहाल रही. उसके बाद पांच सालों तक क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझते रहे लेकिन जनप्रतिनिधि गायब रहे. पिछला चुनाव हारने के बावजूद वे लगातार जनता के बीच रहे और उनके सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभायी. सभा को प्रशांत ठाकुर, फिरोज अंसारी, श्रवण प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस दौरान विभिन्न दलों को छोड़ कर 100 लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. उधर श्री ठाकुर ने मेराल प्रखंड के परसही गांव में ग्रामीणों से अपने लिए वोट मांगे. इस अवसर पर काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इनमें झविमो नेता मो नसीरूद्दीन अंसारी, कुतुबुदीन आलम, मो अतहर,सैयद अजीम, मो जुबैर, मो सकुर,मो इजहार, मो नजीम सहित दर्जनों लोगों के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें