गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में एक माह से आयोजित टूर्नामेंट का समापन1 जीडब्लूपीएच 1-विजेता टीम को ट्रॉफी देते डीइओ राम यतन राम.प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को स्थानीय बालिका मवि के मैदान में खेला गया. इसमें भंडरिया की टीम ने रमकंडा को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि डीइओ राम यतन राम ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा में खेलकूद का माहौल और बेहतर बनाने के लिए सबों को मिल कर प्रयास करना होगा. जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट से जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के खिलाडि़यों को भी काफी लाभ मिला है. ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाएं टूर्नामेंट में उभर कर सामने आयी हैं. इस वर्ष से खेलकूद व युवा विभाग झारखंड सरकार ने विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है. इससे खिलाडि़यों में उत्साह है. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि एक महीना पूर्व इस टूर्नामेंट को शुरू किया गया था. कुल 40 टीमें भाग ली थी. मैच चिनिया, रमकंडा, रंका आदि प्रखंडों में कराया गया था. इसके बाद सुपर लीग हुआ. जिसमें चुन कर 10 टीमें आयी. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक अशर्फी राम, जिला सचिव जिनाहुद्दीन खां, उदयनारायण तिवारी, नसीम अख्तर, धर्मराज भारती ने भी संबोधित किया.
ओके …1… खिताब पर भंडरिया का कब्जा
गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में एक माह से आयोजित टूर्नामेंट का समापन1 जीडब्लूपीएच 1-विजेता टीम को ट्रॉफी देते डीइओ राम यतन राम.प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को स्थानीय बालिका मवि के मैदान में खेला गया. इसमें भंडरिया की टीम ने रमकंडा को 2-0 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement