23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सरकारी वीडियोग्राफर को पीटा, कैमरा लूटा

पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व दो समर्थकों पर प्राथमिकी- नसंमो कार्यकर्ता सम्मेलन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे दोनोंभानु पर आरोप प्राथमिकी में सरकारी वीडियोग्राफर संजय पासवान व इंदल बैठा ने भानु व संजीव पर कॉलर पकड़ कर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द क ह कर अपमानित करने का आरोप लगाया है.भानु की गिरफ्तारी […]

पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व दो समर्थकों पर प्राथमिकी- नसंमो कार्यकर्ता सम्मेलन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे दोनोंभानु पर आरोप प्राथमिकी में सरकारी वीडियोग्राफर संजय पासवान व इंदल बैठा ने भानु व संजीव पर कॉलर पकड़ कर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द क ह कर अपमानित करने का आरोप लगाया है.भानु की गिरफ्तारी के लिए जुलूसइस घटना के बाद भानु के प्रतिद्वंद्वियों ने खरौंधी में जुलूस निकाला. भानु व उनके समर्थकों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे लोग फिर सड़क पर उतरेंगे. इधर, सपा नेता केपी यादव पर भी प्राथमिकीपुलिस ने सपा नेता केपी यादव पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि जिस समय नसंमो का कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा था, केपी यादव कार्यक्रम स्थल के पास अनावश्यक रूप से बार-बार हंगामा कर रहे थे. 1जीडब्ल्यूपीएच8- जब्त किया गया वीडियो कै मरा1जीडब्ल्यूपीएच9- बीडीओ व थाना प्रभारी से बात करते आंदोलनकारी1जीडब्ल्यूपीएच10- घटना के विरोध में खरौंधी में जुलूस निकला1जीडब्ल्यूपीएच11- वीडियोग्राफर संजय पासवान व इंदल बैठाप्रतिनिधि, खरौंधी (गढ़वा) खरौंधी के तोरेलावा में शुक्रवार की शाम पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व उनके समर्थकों ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नियुक्त दो सरकारी वीडियोग्राफर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उनके कैमरे लूट लिये. दोनों वीडियोग्राफर को एक घर में छिप कर जान बचायी. पुलिस की उपस्थिति में यह घटना घटी. पुलिस ने इस मामले में भानु प्रताप शाही, नौजवान संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ता संजीव सिंह व दिनेश सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व हरिजन/आदिवासी उत्पीड़न एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही छिने गये वीडियो कैमरे को जब्त कर लिया है. प्राथमिकी में वीडियोग्राफर संजय पासवान व इंदल बैठा ने भानु व संजीव पर कॉलर पकड़ कर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द क ह कर अपमानित करने का आरोप लगाया है.कैसे हुई घटना शुक्रवार की शाम नसंमो के कें द्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा में चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद लिट्टी-चोखा खा रहे थे. सपा नेता केपी यादव ने जिला निर्वाचन कार्यालय गढ़वा व राज्य निर्वाचन कार्यालय रांची को इसकी सूचना दी. सूचना के आलोक में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग व निर्वाची पदाधिकारी सह नगरऊंटारी एसडीओ अरुण कुमार एक्का के निर्देश पर बीडीओ मनोज कुमार व पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह खरौंधी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी सावना खडि़या के साथ दो को वीडियोग्राफ ी के लिए भेजा. वीडियोग्राफी होते देख कर नसंमो के कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये. इस दौरान कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों वीडियोग्राफर ने एक घर में घुस कर किसी तरह वहां से निकल भागने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें