28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.32 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं गिरिनाथ

पांच साल में संपत्ति में ढाई गुना इजाफा हुआ हैगिरिनाथ सिंह ने नामांकन पत्र भरा31जीडब्ल्यूपीएच13- नामांकन दाखिल करते गिरिनाथ सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पास झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर से ज्यादा की संपत्ति है. झामुमो प्रत्याशी ने गुरुवार को जहां 2.12 करोड़ रुपये की संपत्ति का विवरण निर्वाची पदाधिकारी को दिया था. […]

पांच साल में संपत्ति में ढाई गुना इजाफा हुआ हैगिरिनाथ सिंह ने नामांकन पत्र भरा31जीडब्ल्यूपीएच13- नामांकन दाखिल करते गिरिनाथ सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पास झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर से ज्यादा की संपत्ति है. झामुमो प्रत्याशी ने गुरुवार को जहां 2.12 करोड़ रुपये की संपत्ति का विवरण निर्वाची पदाधिकारी को दिया था. वहीं गिरिनाथ सिंह ने शुक्रवार को 43229450 रुपये की चल व अचल संपत्ति का विवरण दिया है. गिरिनाथ सिंह के पास नकद 10 लाख व पत्नी पूनम सिंह के पास नकद पांच लाख रुपये हैं. इसके अलावा गिरिनाथ सिंह के पास पांच भर सोना, जिसकी कीमत करीब 1.25 लाख व पत्नी के पास सोना 25 भर कीमत 6.25 लाख व चांदी 100 भर कीमत वर्तमान बाजार मूल्य 40 हजार है. गिरिनाथ सिंह के पास फरठिया में 2011-12 में एक एकड़ भूमि पर स्थापित चूना फैक्टरी भी है. इसकी वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा श्री सिंह के पास 12 ट्रक व तीन छोटे चार पहिया वाहन, जिसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये व पत्नी के पास 13 ट्रक व दो छोटे चारपहिया वाहन कीमत करीब 78 लाख रुपये का मौजूद है. श्री सिंह ने 40 गाय की डेयरी व उनकी पत्नी ने 20 गाय की डेयरी भी कर रखी है. दोनों का बाजार मूल्य करीब क्रमश: 10 व पांच लाख रुपये है. उनकी पत्नी का नगरऊंटारी के बिलासपुर में छह लाख के बाजार मूल्यवाला पेट्रोल पंप भी है. मकान में उन्होंने विशुनपुर(गढ़वा) में 20 लाख की लागत का आवासीय मकान व अरगोड़ा रांची में 900 स्कावयर फीट का 35 लाख की लागतवाला मकान मौजूद है. शपथ पत्र के अनुसार गढ़वा के रबदा व नेनुआ में विरासत में मिली 45 एकड़ तथा पचपड़वा में 3.5 एकड़ जमीन है. श्री सिंह ने एसबीआइ रातू शाखा में 6815 व एसबीआइ पिपरा कला गढ़वा में 573635 रुपये व उनकी पत्नी ने एसबीआइ पिपराकला शाखा में 13622 जमा होने की बात स्वीकारी है. देनदारी के रूप में इलाहाबाद बैंक में 1.45 करोड़ व डेयरी में 6.34 तथा पत्नी का डेयरी में चार लाख रुपये का ऋण बकाया है. श्री सिंह गोविंद उच्च विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं. श्री सिंह के ऊपर चार मामले दर्ज हैं. इनमें आरसी219/2011, जीआर75/05, जीआर1599/09 तथा आरसी 136 शामिल है.हारने के बाद गिरिनाथ की संपत्ति में इजाफागिरिनाथ सिंह के 2009 विस चुनाव के शपथ पत्र में 1.75 करोड़ की संपत्ति का जिक्र है. वहीं वर्तमान विस चुनाव में उन्होंने 4.32 करोड़ रुपये की संपत्ति का जिक्र किया है. इस प्रकार 2009 में चुनाव हारने के बाद उनकी संपत्ति में करीब ढाई गुना की वृद्धि हुई हैं. जिसमें दो करोड़ रुपये की संपत्ति सिर्फ फरठिया में 2011-12 में स्थापित चूना फैक्टरी को दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें