पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को शांत कियामामला नगरऊंटारी थाना के कोलझिंकी गांव कानगरऊंटारी(गढ़वा). नगरऊंटारी थाना के कोलझिंकी गांव की एक नि:शक्त महिला के साथ बलात्कार की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. समाचार के अनुसार कोलझिंकी निवासी लक्ष्मण साव की तलाकशुदा नि:शक्त पुत्री रविवार को सिरियाटोंगर स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में पांच हजार रुपये जमा कराने जा रही थी. रास्ते में भवना नाला के पास अचानक आयी बारिश से बचने के लिए वह एक बांस के पेड़ के नीचे छुपी थी. इसी दौरान कोलझिंकी निवासी तसव्वर अंसारी ने चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और रुपये भी छीन लिये. साथ ही घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की धमकी देकर चला गया. पीडि़ता ने घर पहुंच कर परिजनों को जब इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया मंसूर आलम से की. मंसूर आलम ने पीडि़ता के परिजनों को पुलिस को जानकारी नहीं देने की बात कहते हुए कहा कि मंगलवार को पंचायत भवन में इसपर फैसला किया जायेगा. मंगलवार को काफी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लेकिन मुखिया गायब हो गये. काफी इंतजार के बाद भी मुखिया के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद हुए हंगामे की जानकारी मिलने पर नगरऊंटारी थाना प्रभारी मनोज राय ने मौके पर पहुंच कर मामले को किसी तरह शांत कराया. उन्होंने पीडि़ता का बयान लेकर घटनास्थल रमना थाना होने के कारण मामले को रमना थाना में स्थानांतरित करते हुए लोगों को इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. विदित हो कि पीडि़ता की 15 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. लेकिन नि:शक्त होने के कारण उसके पति ने छोड़ दिया था. पीडि़ता के मायके में कोई भाई नहीं होने के कारण वह तभी से मां-पिता की सेवा करने के उद्देश्य से मायके में ही रह रही है. उसके साथ इस घटी घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
नि:शक्त महिला के साथ दुष्कर्म, तनाव
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को शांत कियामामला नगरऊंटारी थाना के कोलझिंकी गांव कानगरऊंटारी(गढ़वा). नगरऊंटारी थाना के कोलझिंकी गांव की एक नि:शक्त महिला के साथ बलात्कार की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. समाचार के अनुसार कोलझिंकी निवासी लक्ष्मण साव की तलाकशुदा नि:शक्त पुत्री रविवार को सिरियाटोंगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement