20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि पूजन के साथ डोमनी बराज का काम शुरू

विधायक व जिप अध्यक्ष ने कुदाल चला कर योजना की शुरुआत कीजनता के वादों को पूरा किया है : अनंत प्रतापशीघ्र पूरा किया जायेगा कार्य : अभियंता18जीडब्ल्यूपीएच12- कुदाल चला कर योजना शुरू करते विधायक व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड की चिरप्रतिक्षित डोमनी बराज योजना की स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को स्थानीय विधायक […]

विधायक व जिप अध्यक्ष ने कुदाल चला कर योजना की शुरुआत कीजनता के वादों को पूरा किया है : अनंत प्रतापशीघ्र पूरा किया जायेगा कार्य : अभियंता18जीडब्ल्यूपीएच12- कुदाल चला कर योजना शुरू करते विधायक व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड की चिरप्रतिक्षित डोमनी बराज योजना की स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव व जिप अध्यक्ष गीता देवी ने संयुक्त रूप से डोमनी बराज स्थल पर भूमि पूजन किया. उक्त दोनों ने कुदाल से मिट्टी काट कर एवं 101 नारियल फोड़ कर योजना की शुरुआत की. इसके पूर्व श्री देव ने अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ डोमनी स्थल तक पदयात्रा निकाली, जो चंदनी मोड़ से शुरू होकर स्थल पर पहुंची. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये श्री देव ने कहा कि उन्होंने करीब 45 वर्षो से लंबित इस योजना को शुरू करा कर अपने क्षेत्र की जनता से किये गये वादों को पूरा किया है. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने 20 जुलाई 2013 में राष्ट्रपति शासन के दौरान ही इसका शिलान्यास किया था. लेकिन संवेदक द्वारा डोमनी बराज निर्माण की प्राक्कलित राशि कम होने की वजह से काम शुरू नहीं किया गया था. जबकि इसके लिये तीन बार निविदा निकाली गयी थी. प्राक्कलित राशि को संशोधित करते हुए चौथी बार निविदा निकाली गयी, जिसमें पटना की जार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने कार्य को पूरा करने पर सहमति व्यक्त की. साथ ही पूर्व की प्राक्कलित राशि में 35 प्रतिशत क ी बढ़ोतरी पर मंजूरी दी गयी. श्री देव ने कहा कि इसके अलावा बहुत जल्द ही दाया कैनाल का निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी. उन्होंने भानु प्रताप शाही पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भानु ने उन्हें कहा था कि यदि वर्तमान विधायक डोमनी बराज का शिलान्यास कर काम शुरू करा देंगे, तो वे अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास लेंगे. लेकिन भानु अपने वादों के ठीक विपरीत मशाल जुलूस निकालकर एवं काला बिल्ला लगा कर जनता को गुमराह करते फिर रहे हैं. श्री देव ने कहा कि भवनाथपुर में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट का काम भी प्रगति पर है. इसको वे बहुत जल्द शुरू करायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष पाल की अध्यक्षता में आयोजित सभा में कधवन बांध नगरऊंटारी के सहायक अभियंता इंद्रसेन पोद्दार ने कहा कि योजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा. जमीन के डूब क्षेत्र में आनेवाले जमीन मालिकों को सरकार द्वारा निर्धारित दल पर मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र दास ने की. इस अवसर पर जार कंपनी के संवेदक नागेंद्र कुमार, मेदिनीनगर के मुख्य अभियंता एनके साहू, कार्यपालक अभियंता एन मिंज, क धवन बांध प्रमंडल नगरऊंटारी के सहायक अभियंता शशि सौरभ भगत, कनीय अभियंता रवींद्र मुरमू, मधुरेंद्र कुमार सिंह के अलावे धर्मराज पासवान, खुर्शीद आलम, सीताराम मेहता, बोलबम सिंह, दीनानाथ बैठा, प्रदीप सिंह, राहुल द्विवेदी, उमेश यादव, उप प्रमुख विवेकानंद यादव, रामनाथ बैठा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel