गढ़वा : गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. छह पदों के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन के पहले दिन चार फार्म की बिक्री हुई है. इनमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार ठाकुर (रोहित ड्रग एजेंसी गढ़वा) ने नामांकन दाखिल किया.
उन्होंने गुरुवार को मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्य चुनाव पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह (प्रकाश फार्मा) के समक्ष नामांकन दाखिल किया. श्री सिंह ने बताया कि अब तक अध्यक्ष पद के दो तथा उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री पद के लिये एक-एक फार्म की बिक्री हुई है.
एसोसिएशन के छह पदों अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, उप सचिव, संगठन मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराया जाना है. नामांकन की अंतिम तिथि 14 फरवरी की संध्या सात बजे तक है, जबकि नाम वापसी 15 को की जायेगी. एक मार्च को आम सभा उसके बाद मतदान कराया जायेगा. सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में अमलेश सिन्हा एवं किशोर कुमार भी मौके पर उपस्थित थे.