मेराल : मेराल प्रखंड में मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए दोनों केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.
इस कारण परीक्षा को नियंत्रित करने में केंद्राधीक्षक को सुविधा हो रही थी. विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित मेराल प्लस टू उच्च विद्यालय में एवं मवि मेराल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उवि मेराल स्थित केंद्र संख्या 3207 के केंद्राधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन में 147 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जबकि इंटर के द्वितीय पाली में 135 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इसी तरह प्रखंड मुख्यालय के मवि मेराल के केंद्र संख्या 3208 में 65 विद्यार्थियों ने मैट्रिक के परीक्षा में भाग लिया. केंद्राधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में 66 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देना था, जिसमें से 65 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. जबकि एक छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहा.