चिनिया : चिनिया वन क्षेत्र के सिद्दे गांव के जंगल से वन विभाग द्वारा 1.50 लाख मूल्य का सखुआ का 12 बोटा जब्त किया गया. गढ़वा वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रेंजर अनंद कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को इसको लेकर छापेमारी की गयी थी. जब्त किये गये लकड़ी में एक चौपहल एवं 11 बोटा शामिल है.
रेंजर आनंद कुमार झा ने बताया कि लकड़ी की तस्करी करनेवाले लोग जंगल से विशाल सखुआ का पेड़ काटकर बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सूत्रों से इसकी भनक वन विभाग को मिल गयी. छापेमारी अभियान में रंका पूर्वी व रंका पश्चिमी क्षेत्र संयुक्त रूप से शामिल थे.
उन्होंने कहा कि मौके से सभी तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर उनको शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी अभियान में वनरक्षी अनिमेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, राधेश्याम पांडेय, रंका पश्चिमी राजीव पांडेय, विवेकानंद कुमार, शशिकांत कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल थे.