9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामंती विचारधारा के विरोधी थे जगदेव प्रसाद : सूरज गुप्ता

गढ़वा : झाविमो द्वारा नवादा मोड़ जिला कार्यालय में रविवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी. झाविमो जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता ने जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया तथा उनके विचार को जन – जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सूरज गुप्ता ने कहा कि जगदेव बाबू […]

गढ़वा : झाविमो द्वारा नवादा मोड़ जिला कार्यालय में रविवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी. झाविमो जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता ने जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया तथा उनके विचार को जन – जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सूरज गुप्ता ने कहा कि जगदेव बाबू के विचार से गरीब परिवार के लोग गदगद रहते थे.

आज गढ़वा के हर घर में जगदेव प्रसाद के विचार की प्रासंगिकता बढ़ गयी है, क्योंकि यहां की राजनीति में पिछड़ा- दलित व वंचित समाज के लोगों को पिछलग्गू बनाकर रखा गया है. जगदेव बाबू जीवित होते तो यहां की राजनैतिक दशा व दिशा अलग होती.
उन्होंने कहा कि महापुरुषों का विचार कभी मरता नहीं बल्कि समाज के लोगों के लिए सीख होती है. सूरज गुप्ता ने कहा कि जगदेव प्रसाद सामंती विचारधारा के घोर विरोधी थे वे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक स्तर पर बराबर रखना चाहते थे.
झाविमो के सभी लोगों ने जगदेव प्रसाद के विचार को हर गांव में फैलाने का संकल्प लिया तथा जिला प्रशासन से गढ़वा में जगदेव प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग की. मौके पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, देवदास प्रजापति, कमलेश भुईहर, फैयाजुद्दीन अंसारी,बसंत पासवान, रामलाल भुईहर, अरुण चंद्रवंशी, धनंजय पासवान, कमलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें