सरस्वती पूजा पर गेरुआ और दरुआ में आयोजन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गढ़वा : मेराल प्रखंड के चौधरी नवयुवक क्लब गेरुआ और उंटारी प्रखंड के दरुआ गांव में धूमधाम व उत्साह के साथ विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर भक्ति जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी डॉ कुलदेव चौधरी, रमना उपप्रमुख रवींद्र चौधरी व उप मुखिया नागेश्वर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि आस्था के प्रति लगाव का उद्देश्य है कि आपसी सौहार्द्र, भाईचारा व स्वस्थ वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें. क्योंकि समाज में कई गंभीर समस्या लोगों की तरक्की में बाधक बना हुआ है. श्रद्धालु भक्ति में डूब कर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं, लेकिन आये दिन इन्हीं माताओं के साथ समाज में महिलाओं को सम्मान नहीं मिल पाता है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मंदिरों में मां शक्ति स्वरूपा दुर्गा-सरस्वती-लक्ष्मी की पूजा होती है, वहीं घर की लक्ष्मी और शक्ति स्वरूपा प्रताड़ना का शिकार होती है. कभी उस शक्ति को दहेज के लिए पीटकर घर से निकाल दिया जाता है, तो कभी उसकी हत्या कर दी जाती है. दहेज की चिंता में लोग बेटी को जन्म नहीं दे पा रहे हैं और कन्या भ्रूण हत्या करने पर मजबूर हैं.
ऐसे में दहेज मुक्त समाज से ही भ्रूण हत्या पर रोक लग सकती है. कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, नागेश्वर चौधरी, बब्लू चौधरी, सुनील चौधरी, अरुण चौधरी, लालबिहारी चौधरी, कमलेश चौधरी, अमित कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.