गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के सेमौरा गांव से चार जनवरी को चोरी हुई अष्टधातु की करोड़ों रुपये की राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं सोमवार को पांकी थाना के हुलांग गांव से पुलिस ने बरामद की. साथ ही तीन चोरों और प्रतिमा के खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया.एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बरामद राधे मां की प्रतिमा का चेहरा क्षतिग्रस्त पाया गया है.
संभावना जतायी जा रही है कि उसे काटकर बेचने के लिए सेंपल के रूप में क्रेता को भेजा गया था. गिरफ्तार आरोपियों में कांडी के बलियारी गांव निवासी अमित कुमार दुबे, रेहला के डंड़िला गांव निवासी दिलकश रोशन, पांकी के हुलांग गांव निवासी शमीना खातून शामिल है.
वहीं प्रतिमा खरीदनेवाला शैलेंद्र कुमार (सुनार) बिहार के डेहरी का निवासी है. इस मामले में एक अन्य आरोपी जियाउद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डु फरार है. वह भवनाथपुर के बेलावर गांव का रहनेवाला है. आरोपियों से बाइक और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. वे प्रतिमाओं को बैग में छुपा कर बेचने लाये थे.