24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…. लाठी चार्ज के विरोध में बंद रहीं दुकानें, जाम रहा रोड, ठप रहा परिवहन

7जीडब्ल्यूपीएच14- गिरफ्तारी के बाद गढ़वा थाने में भाजपा नेता व छात्र7जीडब्ल्यूपीएच15- बंद रही मुख्य पथ की दुकानें7जीडब्ल्यूपीएच10- मुख्य पथ पर बैठ कर नारेबाजी करते छात्र 7जीडब्ल्यूपीएच9- रंका मोड़ पर टायर जलाकर यातायात बाधित करते छात्रहेडलाइन…तीन घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा शहर प्रतिनिधि, गढ़वा. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन व सभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद […]

7जीडब्ल्यूपीएच14- गिरफ्तारी के बाद गढ़वा थाने में भाजपा नेता व छात्र7जीडब्ल्यूपीएच15- बंद रही मुख्य पथ की दुकानें7जीडब्ल्यूपीएच10- मुख्य पथ पर बैठ कर नारेबाजी करते छात्र 7जीडब्ल्यूपीएच9- रंका मोड़ पर टायर जलाकर यातायात बाधित करते छात्रहेडलाइन…तीन घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा शहर प्रतिनिधि, गढ़वा. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन व सभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा किये गये लाठीचार्ज को लेकर छात्र काफी आक्रोशित थे. विद्यार्थियों ने बुधवार की शाम को ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से गुरुवार को गढ़वा बंद करने की घोषणा कर दी थी. सुबह से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नीलांबर नगर भवन के पास एकजुट होने लगे थे. परिषद के इस बंद कार्यक्रम का भाजपा नेताओं ने भी समर्थन करते हुए उनका साथ दिया. इधर आजसू छात्र संघ ने भी छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए परिषद के बंद में सहयोग किया. इसके कारण सुबह सात बजे से करीब पूर्वाह्न 10 बजे तक गढ़वा पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. यातायात जाम होने के साथ ही गढ़वा की दुकानें भी बंद कर दी गयी. सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए नीलांबर नगर भवन से सड़क पर प्रदर्शन करते हुए मझिआंव मोड़ तक गये. वहां पहले से ही आजसू छात्र संघ के छात्र जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ ठाकुर के नेतृत्व में मझिआंव मोड़ जाम किये हुए थे. इसको देखते हुए परिषद के छात्र विभाग प्रमुख मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने रंका मोड़ वापस होकर वहां वाहनों को आड़े-तिरछे कर एवं टायर जला कर एनएच 75 को जाम कर दिया. इसके कारण गढ़वा के आसपास सहित छत्तीसगढ़, यूपी एवं बिहार की ओर से आने-जानेवाले वाहन पूरी तरह प्रभावित हो गये. जाम के दौरान विद्यार्थी मेदिनीनगर डीएसपी को बरखास्त करने, एसडीओ को हटाने सहित विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद एवं पुलिस प्रशासन-मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. विद्यार्थियों के तेवर को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें असफल रहे. इस दौरान पुलिस की छात्रों के साथ नोंकझोंक भी हुई. इस तरह करीब तीन घंटे तक छात्र सड़क जाम कर नारेबाजी करते रहे. इसके कारण पूरा गढ़वा शहर अस्त-व्यस्त रहा. गिरफ्तारी के बाद समाप्त हुआ जामपुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रंका मोड़ से जाम मंे शामिल करीब 100 छात्रों को गिरफ्तार किया. इसके बाद धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हुआ. गिरफ्तारी देनेवालों में विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख मुन्ना तिवारी, जिला प्रमुख प्रो एसएस मिश्रा, जिला संयोजक अनुज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश चौबे, अविनाश पासवान,आशीष वैद्य, आयूष तिवारी, सोनू सिंह, नगर मंत्री बालमुकुंद दुबे, कॉलेज मंत्री अंकित दुबे, शैलेश उपाध्याय, श्रवण विश्वकर्मा, भारत भूषण मिश्रा, विकास पाठक, विवेकानंद, भाजपा नेताओं में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, मुकेश निरंजन सिन्हा, ब्रजेंद्र पाठक, बजरंग दल के पिंटू चौबे, विहिप के पुष्परंजन, युवा मोरचा के अजीत कुमार आदि के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें