कांडी : नववर्ष के स्वागत के लिए गढ़वा जिला विहंगम योग संस्थान के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी ने विहंगम योग समारोह सह 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया. बुधवार को बीपीएम पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस समारोह में काफी संख्या में गुरु भाई-बहनों ने भाग लिया.
Advertisement
वैदिक हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है
कांडी : नववर्ष के स्वागत के लिए गढ़वा जिला विहंगम योग संस्थान के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी ने विहंगम योग समारोह सह 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया. बुधवार को बीपीएम पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस समारोह में काफी संख्या में गुरु भाई-बहनों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र […]
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह व प्रदेश अन्न मंत्री उपेंद्रनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से गुरुदेव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आध्यात्मिक महाविद्यालय इलाहाबाद से पधारे विद्यार्थी संजीव कुमार पाठक, सुनेश्वर टाना भगत, मृत्युंजय तिवारी व अभिमन्यु कुमार ने वेदमंत्रों के बीच हवन यज्ञ संपन्न कराया.
हवन यज्ञ में शामिल गुरु भाई-बहनों ने देश व मानव जीवन की सुख शांति के लिए आहुतियां दी. इस यज्ञ में कांडी के रपुरा, हरिहरपुर, मझिगांवा, दारिदह, कवलदाग, डुमरसोता, ढबरिया, लमारी, घोड़दाग, बरडीहा, सलगा, सुंडीपुर, सड़की, पखनाहा, बलियारी, सेमौरा, बहेरवा, रतनगढ़ सहित कई अन्य गांव के लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने अपने प्रवचन में कहा कि सद्गुरु एक अलौकिक सत्ता है. वैदिक हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में हवन सामग्री का महत्वपूर्ण स्थान होता है.
उन्होंने कहा कि हम सबों को संकल्पित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सद्गुरु का अवतरण जीवों के कल्याण के लिए हुआ है. सद्गुरु ही मानव के दोष दुर्गुण को दूर कर शुभ हंस बनाकर ब्रह्मविद्या के ज्ञान से ओत-प्रोत कराकर परमात्मा का दीदार कराता है. संस्थान के संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 28 जनवरी की रात्रि में संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी का शुभागमन गढ़वा जिला में होना है.
साथ ही 29 जनवरी को 11 बजे से मंचीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मंच का संचालन संदीप कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, सतेंद्र कुमार, रामब्रत विश्वकर्मा, सतेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश मेहता, शिव कुमार पाल, मनोज पाल, आरती अग्रवाल, राजनाथ साव इंद्रजीत गुप्ता अनिल गुप्ता, अरविंद कुमार सहित कई लोगों ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement