नसंमो का भाजपा में विलय कर भाजपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव
पहली बार भवनाथपुर सीट पर खिलाया कमल
भानु ने 38178 मतों से बसपा प्रत्याशी को पराजित किया
गढ़वा : विधानसभा चुनाव में 81 भवनाथपुर सीट पर भानु प्रताप शाही ने 39700 मतों से विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा की सोगरा बीबी को पराजित किया है. चुनाव परिणाम में भानु प्रताप शाही को 96177 मत मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी सोगरा बीबी को 56470 मत मिले हैं.
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को कुल 52300 मत मिले हैं. विदित हो कि इस सीट पर कांग्रेस के केपी यादव, झाविमो विजय कुमार केसरी, जदयू की शकुंतला जायसवाल, तृणमूल से कन्हैया चौबे सहित कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर स्थित वज्रगृज में कुल 26 राउंड में की गयी मतगणना में भाजपा प्रत्याशी भानु शुरू से ही बढ़त बना लिये थे. यह बढ़त लगातार बना रहा और जीत का अंतर बढ़ता गया. विदित हो कि भानु ने ऐन चुनाव के वक्त अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा को भाजपा को विलय करके भाजपा प्रत्याशी बने थे.
लेकिन उनको भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव खफा हो गये थे और भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गये थे. इस कारण भाजपा के लिए यह सीट चुनौती बन गयी थी. लेकिन चुनाव में भाजपा की जीत पर जहां पार्टी ने राहत की सांस ली है, वहीं उसका इस सीट पर पहली बार जीत करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
इधर दूसरे स्थान पर रही बसपा पिछले चुनाव में तीसरा स्थान आया है. इस बार उसके जहां मतों में इजाफा हुआ है, वहीं उसको तीसरा से दूसरा स्थान भी मिला है. गौरतलब है कि भानु प्रताप शाही इसके पूर्व 2014 में भी इस सीट से विजयी हुए थे. लेकिन तब वे क्षेत्रीय पार्टी के विधायक के रूप में थे. लेकिन इस बार के चुनाव में भानु प्रताप शाही भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होकर उसके विधायक बनने का अवसर प्राप्त किया है.