मेदिनीनगर सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
आगे इलाज के लिए नहीं है परिजनों के पास पैसे
13 दिसंबर को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था खरडीहा की ममता देवी का ऑपरेशन
रंका : रंका प्रखंड के खरडीहा गांव निवासी कंचन राम की पत्नी ममता देवी को बंध्याकरण का ऑपरेशन कराना महंगा साबित हो रहा है. ममता देवी ने 13 दिसंबर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन भंडरिया के चिकित्सा प्रभारी व सर्जन डॉ विजय कुमार ने किया था.
ऑपरेशन होते ही ममता देवी की स्थिति बिगड़ने लगी. उसे होश ही नहीं आ रहा था. एक घंटा तक होश नहीं आने पर चिकित्सक ने आनन-फानन में ममता को मेदिनीनगर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मामला तब समझ में आया जब मेदिनीनगर सदर अस्पताल में ममता देवी की जांच करने के बाद दोबारा ऑपरेशन किया गया.
वहां के चिकित्सक ने बताया कि महिला को बंध्याकरण अॉपरेशन के दौरान उसकी आंत का एक नाली को काट दिया गया है. इससे उसकी स्थिति बिगड़ी है. दोबारा ऑपरेशन होने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी है. इसके बाद से ममता की स्थिति नाजुक बनी हुई है.