गढ़वा : जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय ने रंका अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड समन्वयकों आदि को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. श्री पांडेय ने उन्हें पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टर (पीएफएमएस) के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करने के बारे में विस्तार से बताया.
इसके अलावा उन्हें ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान 2020-21 के तहत भी योजनाओं के चयन के बारे में बताया. उन्हें बताया कि ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के तहत किसी तरह की योजना से गांव का विकास करना है़ इस अवसर पर डीपीएम सह प्रशिक्षक शहनवाज असगर, प्रखंड समन्वयक मिथिलेश कुमार, उत्तम कुमार, कृति गुप्ता, मोनिका कुमारी, अमित द्विवेदी आदि उपस्थित थे.