गढ़वा :विधानसभा चुनाव को लेकर छह माह के लिए जिला बदर किये गये अपराधी भीखू पासवान उर्फ अनिल पासवान को जिले में रहने की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया़ पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के बाद भीखू पासवान को उसके घर गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबाना गांव से गिरफ्तार किया गया है.
बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत जिला बदर किया गया था.
सूचना मिल रही थी कि जिला बदर होने के बावजूद भीखू गढ़वा जिले में रह रहा है़ गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम बनायी गयी और कार्रवाई की गयी. टीम में उनके अलावा पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सनमुख राम एवं अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल थे.
भीखू पासवान पर 10 आपराधिक मामले हैं दर्ज
भीखू पासवान पर आर्म्स एक्ट, हत्या सहित अन्य आपराधिक वारदातों से संबंधित 10 मामले गढ़वा एवं मेराल थाना में दर्ज हैं. गढ़वा थाना में भीखू के खिलाफ नौ मामले दर्ज है़ं, जबकि एक मामला मेराल थाना का है. भीखू के खिलाफ जिला बदर होने के बावजूद गढ़वा में रहने के मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या 763/19 की धारा 188 आइपीसी एवं 25 झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत मामला दर्ज किया गया है.