रंका : रंका-गढ़वा एनएच 343 पर खरडीहा के पास कार व ट्रैक्टर की टक्कर में कार सवार पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह बीटीटी आशीष गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोरखनाथ पांडेय, स्वास्थ्यकर्मी लेखापाल दिनेश गुप्ता, अनिल राम व मनोज कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं.
घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. समाचार के अनुसार ये सभी लोग बीपीएम सुधीर कुमार के रांची रिम्स में इलाजरत पिता को देखने रांची जा रहे थे. घटना बुधवार की सुबह पांच बजे की बतायी गयी है.