25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन्यू के अनुसार ही बच्चों को मिले भोजन

बीइइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की श्रीबंशीधर नगर : प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीइइइओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय […]

बीइइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की

श्रीबंशीधर नगर : प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में बीइइइओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराते हुए किसी भी स्थिति में मध्याह्नन भोजन बंद नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिवेदन ससमय कार्यालय में जमा करायें. उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को सभी विद्यालयों में पीटीए की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.

बीइइओ ने सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म समय से भरने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक भी छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित नहीं रहे. इसका ध्यान रखे. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, शोभा पांडेय, शक्तिदास सिन्हा, सुबोध कुमार, एमडीएम सेल के अमित कुमार सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें