गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न बूथों पर काफी चहल-पहल सुबह से ही देखी गयी़ शहर के सहिजना प्रावि स्थित मतदान केंद्र संख्या 121 एवं 122 पर सुबह 7.12 बजे आनंद मिश्रा ने सबसे पहले मतदान किया. इसी बूथ पर युवा मतदाता मानसी कुमारी ने पहली बार मतदान किया.
इसके अलावा कई और युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार मतदान किया, उनमें काफी उत्साह देखा गया. युवा मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने पहली बार मतदान किया है और इस बात को लेकर वे काफी खुश हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी. वहीं महिला मतदाताओं ने कहा कि उन्हें भी मतदान कर काफी प्रसन्नता हो रही है़ इस बार का मतदान उनके लिए कुछ खास था. वैसे तो उनलोगों ने कई बार मतदान किया है,लेकिन इस बार मतदान को लेकर वे काफी संवेदनशील एवं उत्साहित थे.
इस बूथ पर सुबह सात बजे से ही मतदाता आने शुरू हो गये थे और 7.12 मिनट पर पहला मतदान किया गया. बूथ पर सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. वहीं सहिजना नगर परिषद कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर भी सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. इस बूथ पर मतदान करने पहुंचे वरिष्ट अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा,गोपेश कृष्ण सिन्हा एवं शिव सिन्हा ने कहा कि उन्होंने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभायी है़