सभी प्रत्याशियों ने लगाया जोर
Advertisement
आज थमेगा प्रचार का शोर
सभी प्रत्याशियों ने लगाया जोर गढ़वा : प्रथम चरण में होनेवाले जिले के गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा के चुनाव का शोर गुरुवार की शाम में थम जायेगा. यद्यपि प्रत्याशी बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से 29 नवंबर को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते है़ं प्रथम चरण के मतदान की तिथि 30 नवंबर को निर्धारित है. […]
गढ़वा : प्रथम चरण में होनेवाले जिले के गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा के चुनाव का शोर गुरुवार की शाम में थम जायेगा. यद्यपि प्रत्याशी बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से 29 नवंबर को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते है़ं प्रथम चरण के मतदान की तिथि 30 नवंबर को निर्धारित है. 17 नवंबर से शुरू किया गया चुनाव का प्रचार दोनों विधानसभाओं में 12 दिनों तक चलाया गया.
इस दौरान भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, बसपा, तृणमुल कांग्रेस, झाविमो, जदयू, एआइएमआइएम सहित अन्य दल के प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारकों ने पूरा जोर लगाया. कई सभा, बैठकें, जुलूस व रोड शो किया़ चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पूर्व बुधवार को भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, बसपा, एआइएमआइएम सहित अन्य दल के स्टार प्रचारकों ने पूरा जोर लगाया़ सभी कई सभाएं यहां हुई.
जबकि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में भाजपा केंद्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह की सभा होगी़ इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं की सभा तय नहीं है़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा विधानसभा से 16 तथा भवनाथपुर विधानसभा से 28 प्रत्याशी मैदान में है.
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा से सत्येंद्रनाथ तिवारी, झामुमो से मिथिलेश ठाकुर, जदयू से डॉ पतंजली केसरी, एआइएमआइएम से डॉ एमएन खान, बसपा से वीरेंद्र साव, झाविमो से सुरज कुमार गुप्ता, तृणमूल कांग्रेस से मंदीप मल्लाह सहित अन्य प्रत्याशी मैदान मे है.
जबकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा से भानू प्रताप शाही, निर्दलीय अनंत प्रताप देव, कांग्रेस से केपी यादव, बसपा से सोगरा वीबी, झाविमो से विजय कुमार केसरी, तृणमूल कांग्रेस से कन्हैया चौबे, जदयू से शकुंतला जायसवाल के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement