बेटों के लापता होने की खबर पर मां का दूसरे दिन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था निधन
Advertisement
पीपराटांड़ जंगल से मिला शव
बेटों के लापता होने की खबर पर मां का दूसरे दिन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था निधन रंका : रंका थाना क्षेत्र के बरवाहा से 227 भेड़ समेत अगवा किये गये दो सगे भाई अनिल पाल (50 वर्ष) व विजय पाल (45 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. दोनों भाइयों […]
रंका : रंका थाना क्षेत्र के बरवाहा से 227 भेड़ समेत अगवा किये गये दो सगे भाई अनिल पाल (50 वर्ष) व विजय पाल (45 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. दोनों भाइयों का शव ढेंगुरा के पीपराटांड़ जंगल से बरामद की गयी है. दोनों भाइयों का शव 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग पाया गया है.
दोनों भाइयों को अलग-अलग गला रेतने का खून के धब्बे भी पाये गये तथा दोनों भाइयों का जूता-चपल, झोला व लाठी अलग रखा हुआ था. दोनों भाइयों को हाथ बांध कर धारदार हथियार से गला रतने के निशान मिले हैं. दोनों भाइयों को आधा-आधा गला रेता हुआ है. गला रेत कर दोनों भाइयों के शव को अलग-अलग पुटुस व करवन के झाड़ियों में छुपा दिया गया था.
दोनों चरवाहे गढ़वा थाना क्षेत्र के सोह गांव के रहने वाले थे. विदित हो कि दोनों भेड़ चरवाहों को गत 17 नवंबर को 227 भेड़ सहित अगवा कर लिया गया था. देर शाम ढेंगुरा पड़ाव के पास दोनों भाइयों को नहीं लौटने पर उसके अन्य दो सगे भाई सुरज पाल व कृष्णा पाल रात भर खोजबीन किया और नहीं मिलने पर रंका थाना में दोनों भाइयों के लापता होने की सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक गढ़वा थाना के सोह निवासी रामवृक्ष पाल के पुत्र केवाल में भेड़ पड़ाव बनाये हैं. अनिल पाल, विजय पाल, सुरज पाल, कृष्णा पाल साथ 427 भेंड़ को ढेंगुरा के केवाल में रखकर अलग-अलग हिस्से में चराते हैं. अनिल पाल, विजय पाल 227 भेड़ को लेकर पानी पिलाने बहाहारा गये थे.
इसके बाद वे लोग भेड़ सहित ढेंगुरा स्थित केवाल पड़ाव के पास नहीं पहुंचे. इसकी सूचना मिलने पर सदमे में आकर मां सरजी देवी (60) की भी मौत हो गयी. थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने कहा कि ढेंगुरा के चार लोग उमेश यादव, लालजी यादव, राजेश यादव, विष्णु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गाय के चरवाहों ने पीपराटांड़ जंगल में दो शव को झाड़ी में छुपा हुआ देखा. इसकी सूचना चरवाहों ने गांव में दिया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement