36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं : निदेशक

गढ़वा : स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे. मौके पर विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने कहा संसार में अनेक प्रकार की शासन व्यवस्था प्रचलित है, जिसमें […]

गढ़वा : स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे. मौके पर विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने कहा संसार में अनेक प्रकार की शासन व्यवस्था प्रचलित है, जिसमें लोकतंत्र सबसे सटीक, लोकप्रिय व हितकारी है. आज उसी का प्रतिफल है कि विश्व के अनेक राष्ट्रों के झुकाव लोकतंत्र की ओर है और राष्ट्र इसे अपना रहे हैं.

लेकिन इसकी सफलता तभी संभव है जब मतदाता जागरूक हों और वे अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझे तभी लोक तंत्र मजबूत होगा. मतदान एक मात्र साधन है, जिससे देश-राज्य का भविष्य निर्भर करता है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला राष्ट्र भारत है. एक अकेला व्यक्ति मतदान के जरिये सरकार बना सकता है तथा सरकार को गिरा भी सकता है.
हमें देश हित के लिए निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए और साफ सुथरा छवि वाले पढ़े- लिखें उम्मीदवार जिसके पास विकास की तस्वीर हो, जाती, धर्म, लिंग जैसे भेद-भाव से ऊपर उठ कर देश और जनता की सोच रखता हो ऐसे नेता को चुने. किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें.
उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक नेता के साथ- साथ समाज सेवी जनता के सेवक होते हैं. वर्तमान समय युवाओं का देश है अतः युवा वर्ग अपने सही मत का प्रयोग कर राज्य के तकदीर और तसवीर को बदलें. मतदाता चुनाव में नायक होते है उन्हें निडर होकर मतदान करना चाहिये. समस्त बच्चे अपने-अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, बड़े भाई-बहन साथ ही पड़ोस के लोगों को मतदान के महत्व को बतायें और मतदान के लिये प्रेरित करते हुए इसके साक्षी बने. 30 नवंबर 2019 को प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न होने वाला है.
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की तस्वीरें सामने आयी. इसमे शामिल प्रतिभागियों को निदेशक, सचिव सुषमा केशरी तथा प्राचार्य बसंत ठाकुर के द्वारा पुरसकृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विनय दुबे, उदय प्रकाश, मनोज कुमार, नरेंद्र सिन्हा, नियामत अली, रिजवाना शाहीन, अनूपा तिर्की, मनीष सिंह, खुर्शीद आलम, राजीव विश्वास, उदय सोनी तथा संतोष प्रसाद का नाम शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें