रंका : रंका थाना के कंचनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में एक परिवार के ईश्वर दयाल यादव व उसकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र रामप्रवेश यादव, दूसरे परिवार के संजू देवी, उपेंद्र यादव का नाम शामिल हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में किया जा रहा है.
मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है़ दिये गये आवेदन में ईश्वर दयाल यादव ने कहा है कि वे अपने आंगन में घर बनाने के लिए कॉलम खड़ा कर रहे थे़ इसी बीच कृष्णा यादव, उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव ने लाठी, गढ़ासा लेकर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया.