गढ़वा :मंगलवार की शाम आयी आंधी व बारिश के बाद से जिले में ब्लैक आउट है. इस कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है़ विभाग के आला अधिकारी बुधवार की सुबह से ही बिजली बहाल करने की बात करते रहे, लेकिन देर शाम तक बिजली नहीं आयी. विभाग के अधिकारियों का कहना था कि रेहला पावर ग्रिड से गढ़वा के बीच कहीं फॉल्ट है, जिसे खोजा जा रहा है़ विभाग की ऐसी लचर व्यवस्था है कि 24 घंटे में भी 10 किमी की दूरी में फॉल्ट नहीं मिल पाया.
Advertisement
जिले में पिछले 24 घंटे से ब्लैक आउट, जन-जीवन प्रभावित
गढ़वा :मंगलवार की शाम आयी आंधी व बारिश के बाद से जिले में ब्लैक आउट है. इस कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है़ विभाग के आला अधिकारी बुधवार की सुबह से ही बिजली बहाल करने की बात करते रहे, लेकिन देर शाम तक बिजली नहीं आयी. विभाग के अधिकारियों का कहना था कि रेहला पावर […]
फॉल्ट नहीं मिलने के कारण बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है़ बिजली नहीं रहने से शहर के 80 फीसदी घरों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है़ बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के घरों में लगे मोटर नहीं चल पा रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ विभिन्न मोहल्लों में लगा चापानल ही सहारा बना हुआ है़ ब्लैक आउट के कारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडो में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़
रमना में 170 करोड़ का सुपर पावर ग्रिड दो साल से निर्माणाधीन : जिले के रमना प्रखंड के भागोडिह गांव में अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 170 करोड़ की लागत से सुपर पावर ग्रिड की आधारशिला रखी गयी थी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगस्त 2018 तक यह तैयार हो जायेगा व गढ़वा को 22 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी, पर अगस्त 2019 यानी दो साल हो गये, अभी तक काम पूरा नहीं किया जा सका है. गढ़वा के लोग बिजली की समस्या से जूझने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement