भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना के चपरी गांव स्थित मदरसे में बुधवार को प्रेमी जोड़ी का हो रहे निकाह के दौरान गांव के ही युवकों द्वारा विरोध जताने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना ले आयी. थाना में ही प्रेमी युगल का ग्रामीणों की उपस्थिति में निकाह कराया गया.
जानकारी के अनुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र की चपरी गांव निवासी कासिम अंसारी की पुत्री कोरैसना खातून एवं रोहतास जिले के परछा गांव निवासी मोहम्मद अंसारी के पुत्र सागिर अंसारी के बीच विगत तीन वर्षों से प्रेम संबंध था. बीते 15 जुलाई को दोनों घर से फरार होकर दिल्ली चले गये. जब लड़की के परिजनों को उनके बोर में पता चला तो 20 जुलाई को दोनों दिल्ली से वापस बुलाकर उनकी शादी कराने की सूचना लड़के के पिता को दी़ लड़के के पिता ने अपने बेटे का निकाह करने के एवज में लड़की के पिता से दहेज की मांग की.
इस पर प्रेमी सागिर अंसारी ने दहेज लोभी पिता की बात को नकारते हुये शादी के हामी भर दी. जब बुधवार को प्रेमी युगल का चपरी मदरसे में निकाह होने लगा, तो मदरसा कमेटी के दूसरे गुट के कुछ युवकों ने इस निकाह का विरोध करते हुए हंगामा किया.
इस पर कमेटी के सदर ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए थाना ले आयी और मुसलिम समुदाय के लोगों तथा अन्य प्रबुद्ध लोगों के समक्ष काजी की उपस्थिति में दोनों का निकाह कराया.