बच्चों की संख्या के हिसाब से रखें स्कूल बस
Advertisement
बसों में क्षमता से अधिक नहीं बैठायें बच्चे
बच्चों की संख्या के हिसाब से रखें स्कूल बस गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्कूली बसों के परिचालन से संबंधित बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देश […]
गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्कूली बसों के परिचालन से संबंधित बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बसों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाये़.
प्रत्येक स्कूल में बच्चों की संख्या के मुताबिक बसें उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही बस में फर्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य है. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 14 सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिसमें 11 लोगों की मृत्यु हो जाती है़ ऐसी घटना में कमी लाने की आवश्यकता है.
इसके लिये आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जानी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बस में बच्चों की सुरक्षा शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल बसों की खिड़की पर जालीदार बार लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, बस को पीले रंग से रंगने एवं स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य है.इसके अलावा बच्चों को स्कूल से लानेवाले अभिभावकों को हेलमेट पहनकर वाहन से पहुंचने का निर्देश दिया.
बैठक में स्कूलों में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनमें रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर उसके जरिये सड़क जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम करवाने का भी निर्देश दिया गया़ बैठक में गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, सचिव मदन प्रसाद केसरी सहित विभिन्न विद्यालय के प्रतिनिधि प्रधान सहायक राजीव कुमार दूबे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement