गढ़वा : शहर के मां पार्वती अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार तरुण ने कहा है कि वे अपने अस्पताल का संचालन जनता की सेवा भावना से करते हैं , न कि पैसा कमाने के उद्देश्य से़ उन्होंने कहा कि उनपर मरीज को बंधक बनाने संबंधी झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
जिन मरीजों का सामान्य प्रसव भी होता है, उन्हें भी अपनी चिकित्सीय देखरेख में कुछ घंटे तक रखा जाता है़ लेकिन इसे कुछ लोग बंधक बनाने के रूप में प्रस्तुत करते हुए उनके अस्पताल को बदनाम करना चाह रहे है़. गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ राकेश कुमार तरुण एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अद्ययाशंकर पांडेय ने कहा कि मां पार्वती अस्पताल में कम से कम पांच-छह लोगों का प्रतिदिन नि:शुल्क इलाज किया जाता है.