गढ़वा : कांग्रेसी नेता अजय दुबे ने अपने आवास पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की़ बैठक में पांच जुलाई को कांडी प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्री दुबे ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन व बालू माफियाओं की मिलीभगत से सरेआम बालू की अवैध बिक्री पांच गुना अधिक मूल्यों पर की जा रही है. इससे गरीबों में हाहाकार मचा हुआ है़ लेकिन सरकार सत्ता के घमंड में चूर होकर आराम फरमा रही है.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली का वादा करनेवाले मुख्यमंत्री ने आम जनता को धोखा देने का काम किया है़ यहां स्थिति यह है कि मुश्किल से 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि कांडी प्रखंड के किसान नीलगाय के उत्पात से परेशान है. यहां के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन को इन समस्याओं से कोई मतलब नहीं रह गया है.
उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं को लेकर पांच जुलाई को कांडी प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी, राजेश चौबे, सत्यनारायण यादव, बुद्धिनारायण तिवारी, प्रभात कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.