श्रीबंशीधर नगर : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर सीरियाटोंगर गांव के पास टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से गिरकर सोनभद्र जिला के चोपन निवासी कुंदन कुमार (22) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद बंशीधरनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में मृतक के दोस्त रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वह कुंदन के साथ घर के बगल में रहनेवाली बहन को छोड़ने बरकाकाना गया था.
वहां से वापस लौटने के क्रम में गेट के पास बैठा कुंदन गिर पड़ा़ बताया गया कि ट्रेन से गिरने के बाद कुंदन को घायलावस्था में स्थानीय लोगों की मदद से बहियार गांव निवासी सह मुखिया पति कुलदीप पासवान ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मुखिया पति कुलदीप ने बताया कि रास्ते में रेलवे गेट बंद रहने के कारण अस्पताल पहुंचने में एंबुलेंस को काफी विलंब हो गया था.