19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों में मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गढ़वा : 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर गुरुवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की. बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जिले में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ बैठक के दौरान योग दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच जिम्मेदारी […]

गढ़वा : 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर गुरुवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की. बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जिले में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ बैठक के दौरान योग दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच जिम्मेदारी तय की गयी.
इस दौरान उप विकास आयुक्त या अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया़ जबकि सह नोडल पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन को दायित्व सौंपा गया. उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया़ साथ ही कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये गये. 21 जून को जिले के सभी पंचायतों एवं प्रखंड मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया़ इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों, खिलाड़ियों एवं गणमान्य लोगों को शामिल कराने के निर्देश दिये गये.
जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 10 जून से पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से कराना सुनिश्चित करे़ं इसके साथ ही रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम को एलइडी के माध्यम से पूरे जिले में दिखाने का प्रबंध करने को कहा गया. योग दिवस के प्रचार-प्रसार को लेकर 15 जून की सुबह में योगा दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा़ 20 जून को जिलास्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योगा दिवस के तीन दिन पूर्व से ही लगातार योगाभ्यास का भी आयोजन कराया जायेगा़ इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अभी से ही इसकी तैयारियों में जुटे जाने के निर्देश दिये़ बैठक में डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगराई, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें