23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलानेवालों से बचने की जरूरत : थाना प्रभारी

खरौंधी : खरौंधी थाना परिसर में रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोग उपस्थित थे़ इस मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया़. इस मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने कहा कि अभी तक […]

खरौंधी : खरौंधी थाना परिसर में रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोग उपस्थित थे़ इस मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया़.

इस मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने कहा कि अभी तक खरौंधी प्रखंड में बीते वर्षों में कभी भी अप्रिय घटना नहीं घटी है़ फिर भी सबों को सतर्कता बरतना होगा़ इस मौके पर लोगों ने अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की़ रामनवमी में विशेष चौकसी बरतने की बात कही गयी.
रामनवमी के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शांति समिति की बैठक में मोटरसाइकिल जुलूस व रथ के साथ पैदल जुलूस निकालने की सूचना दी़ इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि सबों के सहयोग के बिना शांति व्यवस्था संभव नहीं है़.
किसी भी प्रकार के घटना की सूचना थाना को तुरंत देने का निर्देश दिया गया़ इस मौके पर उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, पूर्व उपप्रमुख विवेकानंद यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राम, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, ब्रज बिहारी दुबे, रामनाथ बैठा, सुमंत मेहता, कृष्णा प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, रामानंद मेहता, मुनव्वर अंसारी, सीताराम मेहता आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें