10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरिया वीरों की भूमि रही है : बीडी राम

भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव में सरना पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सरना पूजा पर नौका परभन स्थान पर मेले का आयोजन किया गया़ इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सरना पूजा को लेकर सुबह से ही सैकड़ों महिला-पुरुष कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे हुए थे. देर शाम […]

भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव में सरना पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सरना पूजा पर नौका परभन स्थान पर मेले का आयोजन किया गया़ इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सरना पूजा को लेकर सुबह से ही सैकड़ों महिला-पुरुष कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे हुए थे. देर शाम तक लोग वहां जमे रहे.

पूजा स्थल पर आने से पूर्व 500 से अधिक महिलाएं बैगा व गऊंवा के नेतृत्व में कलश लेकर डाड़ीकुआँ से पवित्र जल उठाकर कलश यात्रा में शामिल हुई और परभन मंदिर में पहुंच कर पूजा की़ इस दौरान दर्जनों गांव के बैगा, प्रधान, गऊँवा एवं देवार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया़ इस मौके पर वर्तमान सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि यह भूमि वीरों की जन्मस्थली रही है़ प्रकृति ने हमसबों को जो भी दिया है, वनवासी समाज जल, जंगल और जमीन की रक्षा में मजबूती से जुटी हुई है़.

भाजपा नेता मनोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भंडरिया क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है़ वनवासी समाज जल, जंगल और जमीन बचाने का कार्य करता रहा है़ इसी समाज की देन है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकृति से जुड़े रहने का सुखद एहसास होता है़ पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सरहुल पर सबों को शुभकामनाएं देते हुए प्रकृति की रक्षा के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में इस पर्व की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया़ इस अवसर पर विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने सरना पर्व की बधायी देते हुये लोगों को एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में वनवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है.

प्रकृति की रक्षा के लिये वनवासी समाज का हमेशा से योगदान रहा है़ इस अवसर पर भाजपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा, बीससूत्री अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो,उपाध्यक्ष रूपनिरंजन सिन्हा, अवधेश सिंह चेरो, बब्लू सिन्हा, बिरझू सिंह, मुखिया शंकर सिंह, जीतन सिंह, संजय केसरी आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन भूषण सिंह ने किया़ सरना पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनय सिंह खरवार, कोषाध्यक्ष बैजनाथ राम, सचिव गंगा सिंह, संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, ब्रह्मदेव सिंह, आनंदी सिंह, कुंवर सिंह, मंटू सिंह, लोकनाथ सिंह, अनंत सिंह आदि शामिल थे़.

सरना पूजा के अवसर पर परभन मंदिर के पास रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें छपरा बिहार के व्यास प्रदुम्न परदेशी एवं अमनौर बिहार के व्यास रौशन राज के बीच दुगोला आयोजित किया गया़ साथ ही इस दौरान नीलांबर-पीतांबर के वंशज देवनाथ सिंह को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें