भवनाथपुर : राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार को कक्षा में पठन पाठन कार्य कर रहे छात्रों के साथ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में घुसकर मारपीट किया. साथ ही युवकों ने छात्रों को छुट्टी के बाद बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी. मामले की नजाकत को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. जहां पुलिस को पहुंचने के पूर्व ही मारपीट करने वाले फरार हो गये.
घटना को लेकर विद्यालय के छात्र लव कुमार एवं सौरभ कुमार के द्वारा मारपीट की घटना में संलिप्त मकरी निवासी मुन्ना यादव के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू तथा कुछ अज्ञात युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की गयी. इस संबंध में राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में सवा ग्यारह बजे के करीब कुछ बाहरी लड़के सातवीं के छात्र से मारपीट कर रहे थे.
काफी बीच बचाव के बाद वे पुनः बाहर निकलने पर मारपीट करने की धमकी देने लगे. जिसके बाद उक्त मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की गयी तदोपरांत विद्यालय में प्रशासन को देख वे लोग भाग खड़े हुए. विप्रस उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मारपीट में लव कुमार, सौरभ कुमार को काफी चोटे आयी है वही मारपीट करने वालो में एक लड़के की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ गोलू पिता मुन्ना यादव के रूप में की गयी है.