17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में अनियमितता को लेकर हंगामा

मेराल : मेराल में एफसीआइ के धान क्रय केंद्र में धान खरीद में घोर अनियमितता बरते जाने को लेकर किसानों ने गुरुवार को हंगामा किया़ किसानों ने आरोप लगाया कि छोटे किसानों का धान क्रय केंद्र में विभिन्न कारण बताकर नहीं खरीदा जा रहा है़ इस वजह से वे औने-पौने दाम में दलालों को बेचने […]

मेराल : मेराल में एफसीआइ के धान क्रय केंद्र में धान खरीद में घोर अनियमितता बरते जाने को लेकर किसानों ने गुरुवार को हंगामा किया़ किसानों ने आरोप लगाया कि छोटे किसानों का धान क्रय केंद्र में विभिन्न कारण बताकर नहीं खरीदा जा रहा है़ इस वजह से वे औने-पौने दाम में दलालों को बेचने के लिए मजबूर हो रहे है़.

उन्होंने कहा कि 30 मार्च तक ही सरकार द्वारा किसानों का धान क्रय करने की अंतिम तिथि तय की गयी है़ लेकिन मेराल व डंडई प्रखंड के किसान जिनके धान 15 से 20 क्विंटल से अधिक नहीं है. उनका क्रय नहीं किया जा रहा है़ जबकि फर्जी किसानों से 50-100 क्विंटल धान क्रय किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि मेराल व डंडई जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्र से इतने क्विंटल धान किसानों द्वारा लाना छलावा है़ धान को झारखंड से बाहर छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से कम दाम में खरीद कर यहां लाया गया है और पदाधिकारियों की मिलीभगत से दलालों के साथ साठगांठ कर बेचा जा रहा है़.
मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव निवासी किसान विनय चंद्रवंशी, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, राघव पाल, विजय तिवारी, नरेश शाह, निरंजन प्रसाद गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, तेनार गांव निवासी राजन कुमार, संगवरिया निवासी मो गुलबास अंसारी, तेनार पंचायत के मुखिया पति जैनेंद्र कुमार सिंह तथा डंडई प्रखंड के अनिल कुमार मेहता, विजय प्रसाद गुप्ता आदि किसानों ने आरोप लगाया है कि वे लोग मैसेज प्राप्त होने के बाद नौ मार्च से ही अपना-अपना धान लेकर मेराल स्थित एफसीआइ केंद्र के बाहर बैठे हुए है़.
लेकिन एफसीआइ प्रबंधक द्वारा उनलोगों का धान नहीं खरीद कर बिचौलियों द्वारा लाये गये धान को तुरंत खरीदा जा रहा है़ अभी कुछ दिन पूर्व एफसीआइ द्वारा मेराल धान क्रय केंद्र के लिये 10,000 खाली बोड़ा मिला था, लेकिन एफसीआइ के धान क्रय केंद्र करनेवाले पदाधिकारी द्वारा बिचौलिया के माध्यम से 5000 बोरा बाहर ही दे दिया गया है़ जबकि उनसे बोरा नहीं होने की बात कह कर धान नहीं खरीदा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें