गढ़वा : जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नवका टोला गरहटवा निवासी लेदा कोरवा की पुत्र विनोद कोरवा 27 वर्षीय नशे में धुत हो पत्नी से नोक झोंक कर गुरुवार की रात्रि घर में सभी के सो जाने के बाद फांसी लगा लिया. देर रात घर के लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब उसने दरवाजा नहीं खोला.
गांव वाले ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए शुक्रवार को गढ़वा पोस्टमार्टम भेजा. वहीं घटनास्थल पर उपस्थित मृतक के छोटे भाई प्रमोद कोरवा ने बताया कि विनोद कोरवा रोजाना की तरह गुरुवार के दिन मजदूरी कर घर आये थे सब ठीक था रात में सभी ने साथ में खाना भी खाया था पर रात में अचानक भाभी ने आवाज दी की आपके भैया ने फांसी लगा ली है.