विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-रेहला मुख्य पथ पर रेहला थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक दंपती घायल हो गयी. घटना मंगलवार 10 बजे दिन की है.
नौगाढा निवासी प्रदीप चौधरी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ मेला देखने बंदला चेड़ी धाम जा रहे थे. इसी बीच बरवाडीह गांव के पास पीछे से एक कमांडर जीप ने धक्का मार दिया. इससे यह दंपती मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. घायला अवस्था में दोनों पति-पत्नी को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.