कांडी : प्रखंड के राजा घटहुआं के सैकड़ों कार्डधारी लाभुकों ने राशन की मांग को लेकर शुक्रवार को उप- मुखिया व डीलर का घेराव किया. लोगों का आरोप था कि गांव के डीलर श्याम कुमार राम ने विगत तीन महीना का राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया है. जबकि डीलर ने तीनों महीना का राशन व केरोसिन का उठाव कर लिया है.
लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर ने राशन व केरोसिन का कालाबाजारी कर दिया है. डीलर 20 किलो राशन की जगह 18 किलोग्राम ही देते हैं. जबकि तीन लीटर की जगह मात्र दो लीटर केरोसिन तेल 56 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से देते हैं. उक्त लोगों ने बताया कि राशन लेने जाने पर डीलर रोज -रोज दौड़ाते हैं. इस बाबत जानकारी के लिए जब प्रखंड कार्यालय जाते हैं तो वहां भी पदाधिकारियों द्वारा सही जवाब नही मिलता है. डीलर श्याम कुमार राम के दूकान से पीएच के 143 व अन्तोदय के 18 लाभुक टैग हैं. जबकि डीलर द्वारा 400 लीटर केरोसिन का उठाव किया जाता है.
इस तरह डीलर ने तीन महीना का 4035 किलोग्राम राशन व 1200 लीटर केरोसिन का कालाबाजारी कर दिया है. इस संबंध में उप मुखिया अजीज अंसारी ने बताया कि डीलर द्वारा लगातार धांधली की जाती है. इसकी शिकायत एमओ से की जायेगी. वहीं एमओ सह कांडी बीडीओ गुलाम समदानी ने कहा कि डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी करना कानूनन अपराध है. जांच कर जल्द कार्रवाई की जायेगी. डीलर श्याम कुमार राम ने कहा कि दो महीना का राशन व केरोसिन देने के लिये वह तैयार है. जबकि ग्रामीणों की सहमति से एक महीना का मैं चंदा दे दिया हूं.
उधर ग्रामीण पूरे तीन महीना के राशन व केरोसिन लेने के लिये अड़े हुए हैं. इस मौके पर लाभुक सरयू राम, राम विश्वास राम, शंकर राम नन्हकू पासवान, नारायण राम, सुरेंद्र राम, उमेश राम, जय राम, सतेंद्र राम, रमेश राम, अर्जुन राम, शिव कुमार राम, संतोष पासवान, श्रवण राम, बुचून राम, बैधनाथ राम, धनबरती कुंवर, महेश राम, पुटू राम, सुनील राम, अशर्फी राम, वकील राम सहित कई लोग उपस्थित थे.