24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर की पहाड़ों में छिपा है फॉस्फेट का अकूत भंडार!

भवनाथपुर : भवनाथपुर वन क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ों में अकूत खनिज संपदा भरी पड़ी है. इसकी जांच के लिए पिछले एक वर्षों से भारत सरकार सर्वेक्षण करा रही है. पहाड़ों में भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में भारी मात्रा में फॉस्फेट मिलने के अनुमान हैं. भवनाथपुर के उतरी वन क्षेत्रों में […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर वन क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ों में अकूत खनिज संपदा भरी पड़ी है. इसकी जांच के लिए पिछले एक वर्षों से भारत सरकार सर्वेक्षण करा रही है. पहाड़ों में भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में भारी मात्रा में फॉस्फेट मिलने के अनुमान हैं. भवनाथपुर के उतरी वन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम चल रहा है. एक बार फिर डूबते हुए भवनाथपुर को बड़े पैमाने पर रोजगार की उम्मीद दिखायी पड़ रही है.

भवनाथपुर में रोजगार को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही सड़क से लेकर सदन तक प्रयासरत हैं. पिछले दिनों विधानसभा में भी बड़े पैमाने पर खनिज मिलने की जानकारी दी थी. भारत सरकार भवनाथपुर में दो वर्षों के लिए भू- वैज्ञानिक को भेज कर पत्थरों की जांच करवा रही है. वर्ष 2017-18 में भू- वैज्ञानिकों ने भवनाथपुर, सिंघिताली, मुस्कैनी पहाड़, मकरी,एवं गरदा पहाड़ों में तथा वर्ष 2018-19 में करमाही, फुलवार, रपुरा,कवलदाग में सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है. वैज्ञानिक पहाड़ों से पत्थरों को संग्रह कर जांच के लिए कोलकाता भेज रहे हैं. भू- वैज्ञानिक अजय जेटलवार (महाराष्ट्र) एवं दिजु (केरला) ने बताया कि दो वर्षों का यह प्रोजेक्ट है. वर्तमान मे पहाड़ों की ऊपरी सतहों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. 28 फरवरी तक काम चलेगा और सितंबर 2019 तक पूरी रिपोर्ट आने की संभावना है. बताया कि भवनाथपुर में बड़े पैमाने पर खनिज धरती के अंदर पड़ा है. वैसे बड़े पैमाने पर फॉस्फेट मिलने की उम्मीद है.
भवनाथपुर में चार दशक पूर्व भारत सरकार के भू- वैज्ञानिकों द्वारा पहाड़ों में ड्रिलिंग व सर्वेक्षण हुआ था. इसमें भवनाथपुर से सटे मुस्कैनी पहाड़ों में फॉस्फेट के पत्थर मिले थे. सिंघिताली निवासी, रविकांत चौबे एवं विपिन चौबे ने बताया कि हमलोग ने देखा है मुस्कैनी पहाड़ में वैज्ञानिकों ने काम किया था.
उल्लेखनीय है कि पलामू प्रमंडल के भवनाथपुर में एकमात्र औद्योगिक प्रतिष्ठान सेल आरएमडी माइंस इन दिनों अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है. लगातार कर्मियों के ट्रांसफर से भवनाथपुर अंतिम सांस ले रहा है. ऐसे में पहाड़ों में खनिज संपदा मिलने से रोजगार की नयी किरण दिखाई दे रही है तथा भवनाथपुर में एक बार फिर नयी औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित हो इसके लिये विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें