भवनाथपुर : लालू संदेश यात्रा के तीसरे दिन उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंची राजद के प्रदेशअध्यक्ष अनपूर्णा देवी ने प्रदेश के वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजो की सरकार बनकर रह गयी है. झारखंड को पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इशारे पर चलाया जा रहा है. रघुवर दास मोदी और शाह के बातो का फोटो कॉपी करते है.
भाजपा की सरकार को चुनाव में राम और किसान याद आते हैं. चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते हैं. भाजपा देश और आम अवाम को दरकिनार कर सिर्फ अडानी, अंबानी के लिए काम कर रही है. यह गरीबों की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गयी है. उन्होंने कहा कि पलामू की धरती समाजवादियों की धरती रही है, यहां समाजवादी लोगों की सरकार बननी चाहिये. उन्होंने लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए भाजपा को करारा जबाब देने की अपील की.
कहा कि भाजपा चुनाव में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, मैं तीन दिन से गढ़वा में हूं, लेकिन यहां दो घंटे भी बिजली नही रह रही है. कार्यक्रम मे लालू संदेश यात्रा के संयोजक सह गढ़वा विस के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, मनोज भुइयां, जनार्दन पासवान, शंभु चंद्रवंशी, हीरा राम तूफानी राजद जिलाध्यक्ष सरीफ अंसारी, विजय रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.