रमकंडा : केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के बजाय पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है. भाजपा ने झारखंड को दो भागों में बांट कर राज्य में दोहरी नीति लाने का काम किया. जिसकी वजह से गढ़वा- पलामू के युवा दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. उक्त बातें राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को रमकंडा में आयोजित लालू संदेश यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि राजद ही गरीबों की मदद कर सकता है. भाजपा गरीबों की जमीन लूटने में लगी है. एक साजिश के तहत गरीबों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आने वाले समय में वोट के माध्यम से गरीब विरोधी इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. तभी झारखंड का कायाकल्प होगा.
लालू यादव गरीबों की आवाज हैं. इसी आवाज को पुनः जगाने के लिए लालू संदेश यात्रा निकाला गया है. इसके साथ ही गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि राजद सरकार ने ही रमकंडा को प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम किया था. अन्याय के खिलाफ बोलने वालों को सरकार ने साजिश के तहत जेल भेज कर गरीबों की आवाज दबाया जा रहा है. राज्य की सरकार में पूरी तरह से अफसरशाही कूट कूट कर भरा हुआ है. 2019 के चुनाव में इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे राजद नेताओं का फूलमाला के साथ स्वागत किया.
मंच संचालन जिला संगठन सचिव सह मुखिया राजकिशोर यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष सरीफ अंसारी ने किया. इस मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, मनोज कुमार भुइयां, प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद, युवा जिला अध्यक्ष सूरज सिंह, विजय प्रकाश कुजूर, विजय रविदास, धनंजय पासवान, हीराराम तूफानी, राजकुमार मधेशिया, देवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र सिंह चेरो, जनार्दन पासवान, इम्तियाज अहमद, संजय यादव, अर्जुन ठाकुर, रामगति यादव, रामसेवक सिंह, रोजिद मंसूरी सहित कई लो उपस्थित थे.