Advertisement
सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है : सांसद
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रविवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत 6.74 करोड़ की लागत से पांच विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें जाटा कर्मडीह मेन रोड से नारायणपुर डूंमरो तक, पतापपुर से पतसा (2.5 किमी),ललमटिया से धगरडीहा (3.0 किमी)तथा फरठीया से हरिजन टोला(2.2 किमी) एवं एनएच-75 नामधारी […]
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रविवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत 6.74 करोड़ की लागत से पांच विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें जाटा कर्मडीह मेन रोड से नारायणपुर डूंमरो तक, पतापपुर से पतसा (2.5 किमी),ललमटिया से धगरडीहा (3.0 किमी)तथा फरठीया से हरिजन टोला(2.2 किमी) एवं एनएच-75 नामधारी कॉलेज से मस्जिद टोला तक शामिल है. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि उनके प्रयास से केंद्र सरकार को भेजी गयी अनुशंसा के तहत ही उक्त सड़क की स्वीकृति मिली है.
गढ़वा प्रखंड अंतर्गत अपने प्रयास से बनने वाली कुल 12 स्वीकृत सड़कों का भी नाम गिनाया. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सड़क की कुल लंबाई 22 किलोमीटर है जिसकी लागत लगभग 19 करोड़ रुपये है. सांसद ने कहा कि गढ़वा में कुल 44 सड़कों की अनुशंसा की गयी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सभी पर भी कार्य प्रारंभ होगी. सांसद श्री राम ने लोगों से कहा कि सरकार गरीबों और पिछड़े लोगों के हित में काम कर रही है. सरकार का उद्देश्य है कि शहर में प्राप्त मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को भी मिले.
सांसद ने बताया कि सांसदों के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने पूर्व में निर्धारित पांच करोड़ गैस वितरण के लक्ष्य को आठ करोड़ तक कर दिया है. सांसद ने कहा कि गढ़वा शाहपुर रोड, गढ़वा रंका गोदरमाना राष्ट्रीय उच्च पथ का बनवाया जाना तथा गढ़वा बाइपास जनवरी में निविदा निकलने की संभावना है.
मौके पर अलखनाथ पांडेय, बालमुकुंद सहाय, मुकेश निरंजन सिन्हा, ओम प्रकाश केसरी, विनय चौबे,ब्रजेश उपाध्याय, मंटू चौबे, भोला चंद्रवंशी, मिथिलेश तिवारी, अखिलेश तिवारी, सिद्धि उपाध्याय, प्रमोद चौबे, गौरी शंकर बिंद सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement