ePaper

समस्याओं को प्राथमिकता से निबटाया जायेगा

30 Nov, 2018 7:49 am
विज्ञापन
समस्याओं को प्राथमिकता से निबटाया जायेगा

बड़गड़ : प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत टेहरी के हेसातू गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त हर्ष मंगला व पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी भी मौजूद थे. जनता दरबार में ग्रामीणों के बीच कलाकारों ने भटके राही नामक नाटक का मंचन किया. नाटक के माध्यम […]

विज्ञापन
बड़गड़ : प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत टेहरी के हेसातू गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त हर्ष मंगला व पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी भी मौजूद थे. जनता दरबार में ग्रामीणों के बीच कलाकारों ने भटके राही नामक नाटक का मंचन किया.
नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा की जानेवाली विकास विरोधी कार्यों व नक्सलियों द्वारा ग्रामीण जनता को मुख्यधारा से भटका कर किये जा रहे शोषण के बारे में बताया गया़ इस मौके पर उपायुक्त हर्ष मंगला ने ग्रामीणों की पेयजल व कृषि कार्यों के मद्देनजर हेसातु गांव में तीन कूप का निर्माण कराने व तीन चापाकल लगाने का निर्देश बड़गड़ बीडीओ तथा टेहरी पंचायत की मुखिया को दिया.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार के नियम के अनुसार इस गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जनता दरबार में अपनी जो भी मांगे रखी हैं. उसका निदान करने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान उपायुक्त ने महिलाओं को तत्काल 4000 रुपये अग्रिम देते हुए 10 शॉल क्रय करने का प्रस्ताव दिया गया़ इसके अलावा एक अन्य महिला समूह को वहां के उच्च विद्यालय के लिए 100 बच्चों की ड्रेस सिलाई कर आपूर्ति के लिए कहा गया़
पुलिस पिकेट में ग्रामीण बेहिचक रखें अपनी समस्याएं
शिवानी तिवारी : इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने कहा कि हेसातू गांव में पुलिस पिकेट स्थापित करा दी गयी है. ग्रामीण अपनी समस्याओं को बेहिचक पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं. उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा. उन्होंने गांव की एसएचजी महिलाओं को 100 खजूर के पत्ते के चटाई का ऑडर दिया़ उक्त चटाई की खरीदारी पुलिस कैंप में किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता के साथ लगी हुई है. इसके पूर्व डीसी व एसपी के पहुंचने पर एसएचजी की महिलाओं ने उनका स्वागत करते हुए शॉल भेंट किया गया़
ग्रामीणों का बनाया गया आधार कार्ड
जनता दरबार में हेसातू गांव के बीस ग्रामीणों का आधार कार्ड बनाया गया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा दर्ज करायी गयी विभिन्न विभाग से संबंधित समस्याओं को नोट किया गया़ इस अवसर पर रंका एसडीओ संजय पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार, अभियान एसपी सदन कुमार, प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी भंडरिया सुलेमान मुंडारी, बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चन्द्रेश्वर प्रसाद , डॉ जयभारत जरेडा, मुखिया प्रभा कुजूर, ललीता बाखला, बालदेव टोप्पो आदि उपस्थित थे़
वॉलीबॉल मैच का आयोजन
जनता दरबार के पश्चात नवस्थापित पुलिस पिकेट हेसातू के प्रांगण में पुलिस पब्लिक मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया़ इसका शुभारंभ उपायुक्त हर्ष मंगला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वॉलीबॉल मैच प्रखंड के परसवार पंचायत के गोठानी टीम व पुलिस प्रशासन की टीम के बीच खेली गयी़ इसमें गोठानी की टीम विजेता घोषित की गयी़ उपायुक्त हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने खिलाड़ियों को वॉलीबॉल किट देकर सम्मानित किया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar